200 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ पर चली विभाग की बेरहम कुल्हाड़ी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में बिजली विभाग द्वारा आस्था के खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। मामले में सुंदरनगर उपमंडल के कांगू में विद्युत विभाग के सब डिवीजन के मुख्य द्वार पर लगभग दो सौ साल पुराने बरगद के पेड़ को महज बीस फुट दुरी पर बिजली की तारो के लगने का हवाला दिया गया। इसे विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से बड़ी बेरहमी से उसकी बड़ी-बड़ी शाखाओ को काट दिया गया। स्थानीय लोगों व हिन्दू धर्म की आस्था माने जाते बरगद और पीपल के पेड़,जिसे स्थानीय लोगों ने अपनी आस्था के अनुसार उनका पारम्परिक मान्यताओं से उनका विवाह भी करवाया गया था। लेकिन स्थानीय लोगो को बिना सूचना के अकारण ही अनावश्यक तरीके से उस पेड़ की बलि दी गई, इस बात की भनक जब स्थानीय लोंगो को लगी तो उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने को मांग स्थानीय पंचायत व प्रशाशन से की है। इस बारे में विभाग के एसडीओ राजेश कौंडल ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ही इस पेड़ की शाखाओं को काटा गया है। उन्होंने कहा कि इस पेड़ की टहनियां बिजली की तारों के साथ लग रही थी ,लेकिन कर्मचारियों की गलती के कारण उसकी बड़ी-बड़ी शाखाओं को काटना गलत है।