23 युवाओं को मिली नौकरी

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई शाहपुर में शुक्रवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में जालंधर की ब्राइटवे रबड़ उद्योग ने 23 प्रशिक्षित युवकों को जाॅब के लिए चयनित किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 45 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस साक्षात्कार में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें से 25 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उर्तीण की तथा मौखिक साक्षात्कार में 23 अभ्यर्थी ही परीक्षा की कसौटी पर खरे उतर पाए। चयनित अभ्यर्थियों को आॅफर प्रमाण पत्र दिया गया। चयनित युवा ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर में 10 सितंबर तक अपनी ज्वाइनिंग देंगे।

कंपनी के तरफ से आए एचआर अभिषेक राउत, राजेन्द्र सिंह जीएम फिटनेस, अमनप्रित सिंह शिफट सुपरवाइजर ने कहा कि कंपनी को 50 से 60 अभ्यर्थियों की आवश्यकता थी, परंतु हमें 23 ही अभ्यर्थी मिल पाए हैं जो हमारी वांछित योग्यता पर पूरी कर सके। आगे भी कंपनी आईटीआई शाहपुर में आकर अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं के हुनर को परखेगी। उन्होंने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि ब्राइटवे रबड़ उद्योग एक संगठन के रूप में जालंधर स्थित उद्योग है। ब्राइटवे रबड़ उद्योग, शू सोल के निर्माता के रूप में कार्य कर रहा है और भारत में सबसे अच्छे शू सोल उद्योग में से हैं। अभिषेक राउत ने यह भी कहा कि अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का कम से कम एक प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि अभी तक अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है।

वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना अनिवार्य समझें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कंपनी दो माह के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में उन्हें 8780 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। उसके बाद कंपनी, अभ्यर्थी के व्यवहार, दक्षता और योग्यता के आधार पर 2 माह बाद उसकी मासिक वेतन में पीएफ का इजाफा कर देगी तथा आगे उसे नियमित कर देगी। प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने यह भी कहा कि भविष्य में भी हमारा संस्थान इस तरह के कैंपस साक्षात्कार आयोजित कर प्रदेश के बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता रहेगा।