“खबर भी असर भी” खबर छपते ही हरकत में आया प्रशासन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

बीते कल गत्ता फैक्टरी के प्रदूषण से परेशान हो कर गांव की महिलाओं ने कंपनी गेट पर ताला लगा दिया था। इस खबर को उज्जवल हिमाचल ने प्रमुखता से चलाया। जिससे खबर लगने के बाद रविवार को जिला प्रशासन हरकत में आया और बद्दी के तहसीलदार मुकेश शमाज़्, प्रदूषण बोडज़् से जेई अभय गुप्ता, पंचायत प्रधात लता देवी के नेतृत्व में कंपनी के संचालक दीपक व सुनील गगज़् की ग्रामीणों का साथ एक मीटिंग का आयोजन गांव में ही किया गया। जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तहसीलदार बद्दी द्वारा उद्योग प्रबंधन को उद्योग की कमियां पूरी करने और तब तक उद्योग बंद रखने को एफिडेविट पर लिखित तौर पर समझौता होने के बाद ही हुआ जिसमे कंपनी संचालकों ने चिमनी में वेट्स स्प्रे लगाने, सीटीपी में पहले से दो गुणा दूषित पानी भेजने, खराब गत्ते के खुले में न फैंक कर शेड के नीचे रखने, बदबू दूर करने के लिए कंपनी परिसर में पौधा रोपण करने का और एफिडेविट पर लिखित रूप में समझौता करने की बात कही।

ग्रामीणों ने कहा जब तक कंपनी संचालक इन सभी बातों को लागू नहीं करता है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर यह सब कुछ करने के बाद प्रदूषण कम नहीं हुई तो वह कंपनी को बंद कर देंगे। वही ग्रामीण सोमनाथ वमाज़् का कहना है कि गांव वालों की तरफ से पहले भी एनजीटी मैं उद्योग के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है जिस पर कारज़्वाई के दौरान उद्योग मालिक द्वारा ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया गया था कि आगे से प्रदूषण नहीं फेलेगा मगर उद्योग प्रबंधन द्वारा आज दिन तक इस पर कोई भी कारज़्वाई नहीं की जिसके बाद एक गांव की महिलाओं द्वारा उद्योग पर ताला लगाना पड़ा। इस मौके पर वाडज़् सदस्य सुमन, लीला देवी, गोमा देवी, सोमनाथ, जीत सिंह, बंद राम, कश्मीर सिंह, बहादूर सिंह, चंद्रखास, पूनम, किरण गुरप्रीत, अशोक कुमार, गुरदेव, महीपाल, कपूर चंद व निमज़्ल सिंह समेत चार दजज़्न से अधिक लोग उपस्थित हुए।