छत गिरने से 25 की मौत, लाेगाें ने शवाें के साथ किया हाई-वे जाम

उज्जवल हिमाचल। गाजियाबाद

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरानगर में अत्येष्ठि स्थल के पास बनी इमारत की छत गिरने से 25 लोगों की मौत से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं। इसमें अब भी कई लोगों घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के एक दिन बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मुरादनगर में मृतकों के घर पहुंचे, तो कोहराम मच गया। नाराज लोग शव लेकर हाई-वे पर आ गए और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। कुछ राहगीरों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो लोगों ने वाहनों में पथराव किया। इससे दिल्ली मेरठ हाई-वे पर भयंकर जाम लग गया। दोनों तरफ 4 से 5 किलोमीटर लंबी कतारें पहुंची हुई थी। पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत कर रही है।

पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, जाम खुलवाने की कोशिश हो रही है। आशंका है कि अन्य लोगों के शव उनके घर पहुंचने पर हंगामा और बढ़ने के आसार हैं। उधर, पुलिस अलसुबह से ही मृतकों के घर के बाहर मुस्तेद है। लोगों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया जा रहा है, लेकिन घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं, पुलिस ने जाम को देखते हुए ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्ते से डायवर्ट कराया है।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटना की जानकारी पर गाजियाबाद से आधे घंटे में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान रैपिड रेल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी, हाइड्रा मंगवाई गई। इसकी मदद से 65 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। अस्पताल में 25 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।