रैपिड एंटीजन टैस्ट में 28 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 28 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 174 सैंपल लिए गए, जिनमें से 28 पॉजीटिव निकले। डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 4 महिलाओं और 3 पुरुषों सहित कुल 7 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।

करेर क्षेत्र के गांव सल्लाण का 24 वर्षीय युवक, गलोड़ क्षेत्र के गांव ओनसाई का 58 वर्षीय व्यक्ति, सुधियाल क्षेत्र के गांव तरकेरी की 58 और 29 वर्षीय दो महिलाएं, कुलहेड़ा क्षेत्र के गांव चंगेर का 63 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर में कार्यरत 45 वर्षीय व्यक्ति, बेला की 20 वर्षीय युवती और 54 वर्षीय व्यक्ति, लाहड़ कोटलू का 23 वर्षीय युवक, हटोल क्षेत्र के गांव मगरा की 20 वर्षीय युवती और 40 वर्षीय व्यक्ति, मावलघाट के 26 और 18 वर्षीय दो युवक, वार्ड-7 हमीरपुर का 45 वर्षीय व्यक्ति, नादौन का 31 वर्षीय व्यक्ति, बणी की 45 वर्षीय महिला और 49 वर्षीय व्यक्ति, चटोली का 59 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के बिहड़ू क्षेत्र के गांव टिक्कर की एक महिला, भोटा की 27 वर्षीय महिला और भोरंज के गांव गढरू की 70 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।