3 भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के 3 भाजपाइयों का पार्टी से मोह भंग हो गया। उन्होंने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। बुधवार को सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा के तीन कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए। इस अवसर पर मोहित ठाकुर अधिवक्ता कुलवाडा, दलीप गौतम चुगान पुराना बाज़ार और राहुल हंडेटी का सोहन लाल ठाकुर ने हार पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जब भारत अंग्रेजों के चुंगल से मुक्त होकर आजाद हुआ, तभी से इस देश को संवारने एवं विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता इन्ही कारणों से देशभक्त कहलाते हैं। कांग्रेस में कई ऐसे लोग आए, जो देश के लिए अपनी कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटे। आज भाजपा के राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मात्र एक ऐसी पार्टी है, जो देश हित के बारे में सोचती है।

वर्तमान में केंद्र सरकार देश की सभी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने पर तुली है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आने वाले कुछ दिनों में अब ट्रेनों पर भारत सरकार के स्थान पर अडाणी, अंबानी आदि कंपनियों का नाम लिखा हुआ मिलेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव पंडित अरुण प्रकाश आर्य और युवा कांग्रेस के जितेंद्र शर्मा मौजूद रहे।