हारमा गांव के 30 लोगों ने किया रक्तदान

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के  हारमा गांव के लोगों ने रक्तदान शिविर लगाया। जिसमे 30 लोगों ने रक्तदान किया। उमन्ग फोडेस्न एवं हम दोस्त संस्था से सयोंजक संजीव शर्मा ने बताया कि गाँव के सभी लोगों ने भरपूर सहयोग किया । इस दौरान मदन लाल शर्मा के कृषि विस्वविद्यालय से  सेवा निवृति के उपलक्ष्य पर मदन शर्मा ने रक्तदान शिविर का अपने गॉंव में आयोजन कर नई पहल की शुरुवात की । मदन लाल शर्मा  ने सभी वर्गों के लोगों से आहवान किया कि हिमाचल प्रदेश के सभी गॉंवों में  रक्तदान शिविर लगाए जाएं। जिससे कभी भी अस्पतालों में रक्त की कमी नही आएगी । गॉंव के युवा प्रधान जीत शर्मा ने कहा मदन लाल  ने अपनी सेवा निवृति पर जो रक्तदान शिविर का आयोजन कर जो अनोखी पहल की शुरुबात की है बो हम सभी युवाओं के लिए एक प्ररेणा है , सभी युवाओं को बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम मे  गॉंव के अश्वनी ने अपनी बेटा बेटी के साथ रक्तदान किया। अनुराग ने भी अपनी शादी के एक दिन पहले रक्तदान किया। कृष्णकांत ने अपनी माता के साथ रक्तदान करके अनोखी पहल की है । इस कार्यक्रम  में गॉंव मदन लाल, अश्वनी,  अशोक, योगराज, अनुराग, जीत, शालू, अभिषेक, अभिनंदन, विनोद, लकी, युगल, सुमित, मनी, अमित, अरविंद, अरुण सहित गॉंव लोगों  उपस्थित रहे ।