बिझड़ी ब्लाक की 52 पंचायतों के चुनावों को बनाए 306 पोलिंग बूथ

एसके शर्मा । हमीरपुर  

बिझड़ी ब्लॉक की 52 पंचायतों के चुनावों के लिए 306 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 31 दिसंबर गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ब्लॉक में तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे तथा प्रत्येक चरण में 102 पोलिंग बूथ होंगे।
कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 से 2 जनबरी 2021 तक नामाकंन पत्र लिए जाएंगे और 4 व 5 जनवरी को छंटनी होगी। 6 जनवरी को नामाकंन वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिंन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

बिझड़ी ब्लॉक की 52 पंचायतों में एआरओ नियुक्त कर दिए गए हैं। पंचायत प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड पंच के चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्ति सबंधित पंचायत में तैनात एआरओ के पास अपना नामाकंन पत्र भर सकते हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए ब्लॉक कार्यालय बिझड़ी में तहसील के पास नामाकंन दाखिल करेंगे। जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए एसडीएम कार्यालय बड़सर के पास नामाकंन दाखिल करेंगे। ब्लॉक में तीन चरणों में मतदान के लिए 102 पोलिंग पार्टी बनाई गई है। चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी को नामाकंन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, पंचायत से  देय का अनापति प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र संलग्र करना होगा। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के बारे में कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है। लेकिन शिकायत होने पर चुनाव अधिकारी शिकायत कर्ता की सबूतों की जांच उपरांत निर्णय ले सकेगा।