BIG BREAKING : 4 कोरोना पाजिटिव से हिली छोटी काशी, कोई ट्रैवल हिस्ट्री न होना बना चिंता का कारण

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पिछले कल बुधवार को कोरोना वायरस ने हिमाचल प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया। बीती शाम जिला मंडी के लिए एक बड़े झटके के साथ आई। जिला मंडी में कई दिन की राहत के बाद एक साथ 4 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। इस कारण जिला सहित प्रदेश में हडकंप मच गया। अब मंडी जिला में कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे दी है। इन मामलों में सबसे हैरानी की बात यह है कि इन पाजिटिव मामलों में से 3 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। इन पीड़ितों में से एक बल्ह के रत्ती, एक गोहर और 2 सराज घाटी से संबंधित हैं।

बीते कल जिला मंडी से 64 सेंपल कोविड-19 के टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक आए थे और इनमें से 42 की रिपोर्ट शाम 5 बजे तक आ गई थी। इन मामलों में एक कोरोना पाजिटिव को किडनी रोग से ग्रसित होना बताया जा रहा है। इसके उपरांत अंतिम रिपोर्ट देर शाम मिलने पर 4 केस कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसको देखकर डीसी मंडी ऋग्वेद सिंह ठाकुर ने सभी एतिहातन कदम उठा दिए गए हैं। मामलों की पुष्टि डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने की है।