हिमाचल: बच्चे के पेट में घुसा 4 फीट लंबा सरिया, पीजीआई में सफल आपरेशन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

मामला ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के कोयल गंाव का है जहा एक 10 साल का बच्चा नाम रुद्राक्ष खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चा गिर गया जिसके कारण उसके पेट में 4 फीट लम्बा सरिया घुस गया। बच्चे को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए रीजनल हॉस्पिटल ऊना में लाया गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पेट में रोड होने के कारण बच्चे को बैठने में काफी तकलीफ हो रही थी।

यह भी पढ़ेः- डब्ल्यूएचओ ने बूस्टर खुराक पर रोक लगाने का किया आह्वान: डाॅ. पाल

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः ट्रेन से लापता हुआ युवक

यह भी पढ़ेः- चिट्टे सहित दो स्कूटी सवार गिरफ्तार

बच्चे ने सारा 120 किलोमीटर का सफर भी बच्चे ने एंबुलेंस में खड़े-खड़े ही तय किय। सुखद बात यह है कि शरीर के सभी ऑर्गन पूरी तरह सुरक्षित हैं। पहले तो सरिया काटकर छोटा किया गया था। वहीं, 4 डॉक्टरों और 4 पैरामेडिकल स्टाफ ने ये सर्जरी की है। सोमवार रात 12 बजकर 40 मिनट से 2 बजे तक ये सर्जरी चली और बच्चे की हालत अभी ठीक है। वह अभी कुछ दिन डॉक्टरों की देखरेख में ही रहेगा।