4 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई मां नैना देवी के सामने हाजिरी, चढ़ा 1 करोड़ का चढ़ावा

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

शारदिय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने माता जी के मंदिर में चढ़ने के रूप में एक करोड़ से ज्यादा नगदी इसके अलावा 300 ग्राम सोना और लगभग 15 किलो चांदी माता जी के चरणों में अर्पित किया। यह जानकारी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

यह भी पढ़ेंः मंडी के साथ भेद भाव, मुख्यमंत्री महिलाओं को दो 4000 करोड़

इस बार मंदिर की भव्य सजावट हरियाणा करनाल के श्रद्धालुओं के करनाल के श्रद्धालुओं के द्वारा की गई जबकि माता जी के सदाबत लंगर में भंडारे का आयोजन भी करनाल के श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया। अधिकारी विपिन ठाकुर के मुताबिक माता जी के नवरात्र मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें