कोरोना: सोमवार को 469 नए मामले, 8 मौतें

मुकेश अग्रिहोत्री की पत्नी भी पॉजिटिव, एसपी मंडी, डीसी शिमला भी संक्रमित

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है। जहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है वहीं इससे हर रोज मौतें भी दर्ज हो रही हैं। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 469 नए मामले आए, जबकि 8 मौतें दर्ज की गईं। मंडी जिले में 107, शिमला 99, कुल्लू 73, कांगड़ा 45, ऊना 21, सोलन 13, बिलासपुर 9, लाहौल-स्पीति 71, चम्बा 9, हमीरपुर 8, सिरमौर 6 और किन्नौर में 8 नए मामले आए हैं। पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट में नेता विपक्ष एवं हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्रिहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्रिहोत्री का भी नाम शामिल हो गया है। उनका एक स्टाफ कर्मी पॉजिटिव पाया गया है जबकि स्वयं मुकेश अग्रिहोत्री के टेस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

लगभग एक सप्ताह से सिम्मी अग्रिहोत्री आइसोलेशन में रह रहीं थीं और किसी से उनका कोई संपर्क नहीं रहा था। कोविड-19 के लक्षण होने का संदेह होने पर टैस्ट करवाए गए थे। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री व डीसी शिमला आदित्य नेगी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बीच प्रदेश में सोमवार को प्रदेश में 8 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। सिरमौर जिले में 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।

सोमवार को मेडिकल कालेज नेरचौक में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह के 50 वर्षीय जवान, सुंदरनगर चतरोखड़ी निवासी 70 वर्षीय महिला और बल्ह के रत्ती निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना पीडि़त 2 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में घुमारवीं के 82 वर्षीय और संजौली के 75 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। टांडा में चंबा के 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।