नादौन में 48 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

एमसी शर्मा। नादौन
नादौन हस्पताल में शनिवार को कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ हुआ। प्रथम चरण में नादौन अस्पताल के मेडिकल स्टाफ सहित कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई गई। सबसे पहले 108 एंबुलेंस के फार्मासिस्ट अमित कुमार को वैक्सीन लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस को 80 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से अभी तक 48 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कौशल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएस राणा व यहां कार्यरत अन्य चिकित्सकों, नर्सों तथा स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई। इस संबंध में डॉ अशोक कौशल ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से उपमंडल भर में वैक्सीन का प्रथम चरण पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन की जा रही है।