5.4 लाख कर्मचारियों को आगस्त में मिलेगी ढाई गुना बढ़ी Salary, एरियर भी आएगा

  • पंजाब गवर्नमेंट ने बीते महीने छठे वेतन आयोग की सिफारिश मानते हुए लिया फैसला

  • सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर लेकर आई है। उनकी बेसिक सैलरी में करीब ढाई गुना का इजाफा हुआ है। उनके बैंक खाते में अगस्‍त से ज्‍यादा Salary आएगी। साथ ही साढ़े 4 साल का मोटा एरियर, भी मिलेगा। बता दें कि पंजाब गवर्नमेंट ने बीते महीने छठे वेतन आयोग की सिफारिश मानते हुए लिया फैसला इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया है। अब हिमाचल प्रदेश के करीब पौने दो लाख कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलने वाला है।

  • 7th Central Pay Commission: से सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 6950 रुपए से बढ़कर 18000 रुपए महीना हो गई है। अच्‍छी बात यह है कि वे भी अब केंद्रीय कर्मचारियों के 7th Central Pay Commission के बराबर वेतन पाएंगे।