रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 लोग निकले पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में कुल 113 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 5 पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने बताया कि प्रतापनगर हमीरपुर के 43 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव डमूई के 52 वर्षीय व्यक्ति, री के 50 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कालेज हमीरपुर के 40 और 35 वर्षीय दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक जिला में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए कुल 1208 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 75 सैंपल पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।