50.21 ग्राम चरस व 1.42 ग्राम चिट्टा किया बरामद

एसके शर्मा । हमीरपुर 

बड़सर पुलिस ने नशे की काला बाजारी पर अंकुश लगाने पर शिकंजा कस दिया है। बड़सर पुलिस द्वारा क्षेत्रों में नोके लगाए जा रहे हैं। पुलिस की मुहिम को एक बार से कामयावी मिली है। बड़सर थाना के तहत आने वाली दियोटसिद्ध पुलिस चौकी ने चकमोह क्षेत्र में एक युवक के पास से 50.21 ग्राम चरस बरामद की गई है। वहीं बिझड़ी पुलिस चौकी ने बिझउ़ी में एक युवक के पास से 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दियोटसिद्ध पुलिस ने चकमोह क्षेत्र के पास सोमवार शाम को नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक युवक चकमोह से कलवाल की ओर जा रहा था। वह पुलिस को देखकर धबराया। पुलिस ने उसे पकड़ कर जब तलाशी ली तो उसके पास से 50.21 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अजय कपिल पुत्र राज कपिल गांव चकमोह तहसील ढटवाल बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं बिझड़ी पुलिस ने बिझड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम को नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने दो युवकों के पास से 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने अनूप कुमार व अशोक कुमार गांव गंडालवीं तहसील घुमारवीं निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों में 50.21 ग्राम चरस व 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं व इनकी छानबीन शुरू कर दी है।