50.62 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित एक गिरफ्तार

chitta

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला में नशे का व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में केमिकल नशे को इस्तेमाल करने के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ाेतरी हो रही है। आलम यह है कि अब जिला मंडी पुलिस भी इन नशे के सौदागरों के सामने बेबस नजर आ रही है। ताजा घटनाक्रम में जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) ने सुंदरनगर के ग्रामीण क्षेत्र से 50.62 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर के अप्पर बैहली में 31 वर्षीय आरोपी दीपकू पुत्र नरपत के घर से 50.62 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथियों का इस व्यापार में संलिप्तता को लेकर भी जांच जारी है। मामले में आगामी जांच के लिए पुलिस थाना बीएसएल को सौंप दिया गया है।

आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि एसआईयू मंडी पुलिस की टीम ने सुंदरनगर के अप्पर बैहली में दबिश देकर आरोपी से 50.62 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आगामी जांच के लिए आरोपी को बीएसएल पुलिस थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में हर पहलू को लेकर जांच जारी है।