नदी के तेज बहाव में बहा 50 लाख रूपए का डंगा

सुरिंद्र जम्वाल। नालागढ़

नालागढ़ में महादेव खंड के साथ बीबीएनडीए द्वारा 50 लाख की लागत से लगाया जा रहा डंगा नदी के तेज बहाव में बहा। नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर द्वारा इस वर्ष जून माह में प्रदेश सरकार से 50 लाख रूपए की राशि डंगे के लिए करवाई गई थी स्वीकृत। नालागढ़ के स्वारघाट रोड पर महादेव गौशाला के साथ लगती महादेव खंड में पिछले वर्ष तेज बारिश के चलते गौशाला के साथ लगती काफी जमीन नदी में बह गई थी, जिसके चलते गौशाला कमेटी के लोगों द्वारा प्रदेश सरकार से गौशाला में रह रहे तकरीबन 700 गोवंशाें को बचाने के लिए प्रदेश सरकार से डंगा लगाने की मांग उठाई गई थी।

इसके बाद जून माह में नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर द्वारा प्रदेश सरकार से 50 लाख रुपए की राशि डंगे के लिए बीबीएनडीए के माध्यम से स्वीकृत करवाई गई थी, जिसमें से पूर्व विधायक द्वारा 27 लाख 76 हजार रुपए गौशाला कमेटी को डंगा लगाने के लिए दे दी गई थी और विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करके काम को शुरू करवाया गया था, जिसके बाद लगभग 35 फीट के आसपास का डंगा ठेकेदार द्वारा लगा दिया गया, मगर डंगे में सही मात्रा में सामग्री न लगने के चलते हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण डंगा नदी में बह गया, जिसके बाद आज बीबीएनडीए के डिप्टी सीईओ द्वारा मौके का जायजा भी लिया गया।

जब मीडिया द्वारा उनसे डंगे की गुणवत्ता के बारे में बात करनी चाही, तो उन्होंने कैमरे के आगे बोलने से सख्त मना कर दिया। वहीं, गौशाला कमेटी के सेवादारों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया माल लगाने के चलते यह डंगा बह गया है और उन्होंने प्रशासन और प्रदेश सरकार से इस डंगे की गुणवत्ता की जांच की मांग उठाई है। वहीं, अब ये देखने वाली बात है कि बीबीएनडीए प्रशासन द्वारा डंगे को लगा रहे ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाती है।