पार्किंग निर्माण पर व्यय हो रहे 50 लाख : सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों और नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

एस के शर्मा। हमीरपुर

शहरी विकास, आवास, संसदीय मामले, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हमीरपुर के निकट सलासी में नगर परिषद, नगर नियोजन, हिमुडा और सहकारिता विभागों के अधिकारियों और नगर परिषद हमीरपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शहरी निकायों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों में रिक्तियों को शीघ्र ही भरा जाएगा।

  • अधिकारियों को आजीविका योजना के प्रति जनता को जागरूक करने के निर्देश

मंत्री ने नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से शहरी विकास विभाग की योजनायें धरातल पर लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग शहरी मनरेगा के रूप में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना चला रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना के प्रति जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में अब तक लगभग पांच हजार लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

  • विभाग ने दिए ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 50 लाख

भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में स्वर्ण जयंती घर-घर सर्वेक्षण शुरू किया गया है। शहरों को स्वच्छ रखना विभाग व शहरी निकाय की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में विभाग ने 50 लाख रुपये ठोस कचरा प्रबंधन के लिए दिए है। मंत्री ने जल्द काम शुरू कर रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शहर में पार्किंग निर्माण के लिए आबंटित 50 लाख भी जल्द खर्च करने के निर्देश दिए। भारद्वाज ने सहकारिता विभाग से सहकारी सभाओं के लिए कर्ज़ संबंधित योजनाओं को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सहकारी सभाओं का ग्रामीण समाज में अहम योगदान है। ऐसे में सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी योजनाओं का लाभ इनसे जुड़े लोगों को अवश्य मिले।


नगर परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हमीरपुर शहर के सुनियोजित विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इनके त्वरित कार्यान्वयन में नगर परिषद की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।

  • उपायुक्त ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की दी जानकारी

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने शहरी विकास मंत्री को जिला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की स्थिति से अवगत करवाया। इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।