50 रुपये प्रति किलो बिक रहा पहाड़ी मटर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

हिमाचल प्रदेश की शिमला स्थित ढली सब्जी मंडी में पहाड़ी मटर की आमद शुरू हो गई है। सीजन की शुरुआत में ही किसानों को मटर के 45 से 50 रुपये प्रति किलो दाम मिल रहे हैं। करसोग और ठियोग के निचले इलाकों से ढली मंडी में रोजाना करीब एक हजार क्विंटल मटर पहुंच रहा है। शिमला से मटर की खेप मुंबई और राजधानी दिल्ली भेजी जा रही है।

 

बीते साल के मुकाबले इस साल सब्जी उत्पादकों को मटर के बढ़िया रेट मिल रहे हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सीजन की शुरुआत में मटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिका था। इस साल रेट दोगुने हैं।