शादी से मना करने पर जवान ने मंगेतर के भाई को मारी गोली

भोपाल में विशेष सशस्त्र बल के जवान ने उठाया कदम, गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के 28 वर्षीय जवान ने अपनी मंगेतर (26) के शादी से मना करने पर उसके भाई की मंगलवार रात कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहपुरा पुलिस थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अजीत सिंह चौहान (28) ने अपनी मंगेतर के शादी से मना करने पर उसके भाई रितेश धाकड़ (21) की मंगलवार रात गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी मां जानकी बाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र के सब्जी फॉर्म में हुई।

मिश्रा ने बताया कि आरोपी जवान अजीत सिंह चौहान एसएएफ की सातवीं बटालियन का सिपाही है और वह भोपाल में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि उसकी सगाई 27 अक्टूबर 2020 को उक्त लडक़ी से हुई थी। वह एचडीएफसी बैंक में एसोसिएट एजेंसी मैनेजर है। लडक़ी के घर उसके दोस्तों का आना-जाना रहता था, जो अजीत को पसंद नहीं था।

मिश्रा ने बताया कि अजीत उसे दोस्तों से मिलने से मना करता था, लेकिन उसकी मंगेतर का कहना था कि उसे नौकरी के सिलसिले में दोस्तों से भी मिलना पड़ेगा और इधर-उधर भी जाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद लडक़ी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर अजीत मंगलवार रात को लडक़ी के घर पहुंचा और उनके बीच झगड़ा हो गया। मिश्रा ने बताया कि विवाद बढऩे पर अजीत ने अपनी सर्विस रायफल से उन पर दो गोलियां चला दी। इसमें से एक गोली लडक़ी के भाई रितेश धाकड़ के पेट में लगी और दूसरी गोली लडक़ी की मां जानकी बाई की जांघ पर लगी।