नोएडा से अक्षरधाम का सफर होगा आसान

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

मयूर विहार से अक्षरधाम और नोएडा से मयूर विहार के यातायात को बारापुला से मिलाने के लिए दो क्लोवर लीफ बने हैं। इनकी चौड़ाई साढ़े 7 मीटर है। अक्षरधाम की तरफ से बारापुला पर आने के लिए दो लेन की सड़क और नोएडा की तरफ से आने के लिए दो लेन की सड़क का निर्माण किया गया है। इससे लोग मयूर विहार फेज-एक के फ्लाईओवर पर न जाकर सीधे इस सड़क से बारापुला पर चढ़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त नोएडा की तरफ जाने और आने के फ्लाईओवर के साथ दीवार बनाई गई है, जिससे सुरक्षित यात्रा संभव हो सके।

अगले सप्ताह से नोएडा से मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार-एक से अक्षरधाम की ओर जाना हो बहुत आसान हो जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने यूपी लिंक रोड पर दो-तरफा क्लोवरलीफ तैयार कर दिया है। अगले सप्ताह से इसके चालू होते ही इसके जरिये लोग कर आवागमन कर सकेंगे। फिलहाल इस दूरी के लिए वाहन चालकों को एक किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। इन दोनों क्लोवरलीफ को पिछले पांच वर्ष से बनाया जा रहा था। यह क्लोवरलीफ बारापुला फेज-तीन एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा है, हालांकि, इस एलिवेटेड कॉरिडोर को बनने में अभी 2 साल का और समय लगेगा।

मयूर विहार एक से अक्षरधाम आने के लिए अभी पहले मयूर विहार से निकल कर यूपी लिक रोड पर करीब 700 मीटर विपरीत दिशा में नोएडा की ओर जाना पड़ता है। फिर अगले फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न कर वापस आना होता है और फिर अक्षरधाम की ओर जाना होता है। नई व्यवस्था में मयूर विहार से निकलकर सामने की तरफ सीधे क्लोवरलीफ पर चढ़ेंगे और इसके माध्यम से यूपी लिंक रोड पर आकर अक्षरधाम की ओर चले जाएंगे।

इसी तरह अभी नोएडा से मयूर विहार आने के लिए यूपी लिक रोड पर मयूर विहार फेज एक से करीब एक किलोमीटर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बने फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न करके लौटना होता है। आना-जाना मिलाकर यह दूरी करीब दो किलोमीटर बैठती है। अब नई व्यवस्था में दो किलोमीटर का चक्कर लगाने से लोग बच जाएंगे, क्योंकि नोएडा की ओर से आकर मयूर विहार के सामने बने फ्लाईओवर से क्लोवरलीफ पर उतर कर मयूर विहार फेज-एक में प्रवेश कर जाएंगे।