50 हजार करोड़ की ‘क्रेडिट गारंटी स्कीम‘ से पूरी होंगी कमियां पीएम

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
चिकित्सक दिवस के कार्यक्रम को अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन किया। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी और कोरोना महामारी से जूझने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने महामारी की संकट के बीच डाक्टरों के उल्लेखनीय सहयोग की सराहना की और उनकी तुलना ईश्वर से की। इसके अलावा उन्होंने ‘योग‘ को आगे बढ़ाने का भी जिक्र किया।डाक्टरों को पीएम ने बताया ‘ईश्वर‘ का दूसरा रूप

प्रधानमंत्री ने चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करते हुए कहा, डॉ बीo सीo रॉय की स्मृति में मनाया जाने वाला ये दिन हमारे डाक्टर हमारी मेडिकल फ्रेटर्निटी के उच्चतम आदर्शों का प्रतीक है। खासतौर पर पिछले 1.5 साल में उन्होंने जिस तरह देशवासियों की सेवा की है वह एक मिसाल है।श् उन्होंने आगे कहा, मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देता हूंए आभार प्रकट करता हूं। डाक्टर ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। कई बार ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे, लेकिन वे ऐसे मौकों पर किसी देवदूत की तरह जीवन की दिशा बदल देते हैं।,

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर प्रधानमंत्री का जोर

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था, उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं। पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं। इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए बजट का आवंटन दोगुने से भी ज्यादा यानि दो लाख करोड़ रुपये से भी अधिक किया गया।‘ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आए हैं, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करेगी।‘