डमटाल में 51.16 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न के नेतृत्व में पुलिस इस वक्त नशे के सौदागरों पर लगातार प्रहार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन पर शिकंजा कसा है। इस तरह नशे व अवैध खनन के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा पुरी तरह से नहीं कस पाया है। जिसका कारण राजनीतिक हस्तछेप बताया जा रहा है। नूरपुर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत देर रात तक पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़ेंः वीएमआरटी कैप्टन सौरभ कालिया की याद में स्मृति नर्सिंग कॉलेज का 12 सितंबर को होगा शुभारंभ

जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मद युसफ व मुहम्मद मक्खन पुत्र गामी निवासी गांव व डाकघर कीडिया जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के कब्जे से नाकाबंदी के दौरान 51.16 ग्राम चिट्टा बरामद गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नूरपुर जिला पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों का नशा माफियों के खिलाफ काफी मनोबल ऊंचा हुआ है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें