अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी को दिया 51 हजार का चेक

कार्तिक। बैजनाथ
कोविड-19 सेंटर बैजनाथ में कोरोना के मरीजों को व इस कार्य में जुड़े डॉक्टर व स्टाफ तथा अन्य कर्मियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रही अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी बैजनाथ पपरोला की सहायता के लिए आज स्वामी रामानंद रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट संसाल आगे आया तथा बचत भवन बैजनाथ मैं चल रही व्यवस्था के दौरान अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय सोनी को 51 हजार का चेक भेंट किया व भविष्य में भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इसके अतिरिक्त बैजनाथ की एनजीओ सार्थक ने भी अन्नपूर्णा भोजन व्यवस्था को चलाने के लिए 51 सौ रुपए का चेक भेंट किया। अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि वह रामानंद ट्रस्ट के संचालक राजेश शर्मा ,अध्यक्ष विजय शर्मा व ट्रस्ट के सभी सदस्यों के आभारी हैं जो अन्नपूर्णा की सहायता के लिए आगे आए तथा यह धनराशि भेंट की। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य में समाजसेवी संस्थाओं के आगे आने से अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी के सदस्य जो भोजन व्यवस्था के लिए दिन रात एक कर रहे हैं से उनका मनोबल बढ़ा है तथा उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी समाज सेवी संस्थाओं व स्थानीय लोगों का उनको यह सहयोग मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज देश भयंकर महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि जो व्यक्ति अनायस कोरोना बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं उनकी सहायता के लिए आगे आएं तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सहायता करें। इस अवसर पर रमेश चड्ढा, सुनील राणा, प्रीतम भारती, दिलीप बहल, डॉक्टर नाग, वीरेंद्र राणा, कमल गुप्ता, शशि पाल राणा, पुरुषोत्तम आदि मौजूद रहे।