हमीरपुर में 52 फीसदी गर्भवती महिलाएं कुपोषित

एसके शर्मा । हमीरपुर

हमीरपुर जिले में 52 फीसदी गर्भवती महिलाएं कुपोषित पाई गई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है। विभाग ने सभी छह खंडों से करीब तीन हजार बच्चों और महिलाओं के सैंपल की जांच आंगनबाड़ी स्तर पर की है। 15 फरवरी तक चले इस जांच अभियान में पांच साल तक के बच्चों की लंबाई और भार भी जांचा गया है। वहीं, इन बच्चों, 15 से 19 वर्ष की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं और सामान्य महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई है।

जांच के आधार पर विभाग ने जो डाटा तैयार किया है उसमें 46.74 फीसदी महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। इन महिलाओं में 52.88 फीसदी गर्भवती और शेष सामान्य महिलाएं हैं। वहीं, बच्चों की जांच के दौरान उम्र के अनुसार लंबाई में आठ फीसदी बच्चे अविकसित पाए गए हैं। गंभीर तीव्र कुपोषण के एक फीसदी बच्चे और मध्यम तीव्र कुपोषण के चार फीसदी बच्चे शिकार पाए गए हैं। छह फीसदी बच्चे अंडरवेट हैं। जिले की 15 से 19 वर्ष की 41.21 फीसदी किशोरियों में भी खून की कमी पाई गई है। सर्वे में सुजानपुर खंड में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों में सबसे ज्यादा कमी मिली है। इसके बाद नंबर दो पर भोरंज खंड है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एचसी शर्मा ने कहा कि सर्वे के आधार पर डाटा तैयार कर लिया गया है। जिन महिलाओं और बच्चों में कमी पाई गई है, उनके लिए विभाग विशेष जागरूकता शिविरों और आंगनबाड़ी के माध्यम से कार्य करेगा।