इंश्योरेंस के नाम पर ठगे 55 लाख, लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ की शिकायत

एसके शर्मा। हमीरपुर
जमापूंजी पर ज्यादा ब्याज का लालच देकर एक इंश्योरेंस कंपनी ने लोगों से 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। कंपनी ने लोगों द्वारा किए फिक्स डिपॉजिट व आरडी मैच्योरिटी डेट बीत जाने के बाद भी रुपए का भुगतान नहीं किया। अब परेशान लोग संबंधित थाने में गुहार लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी इसी कंपनी के खिलाफ लोग कई मामले दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें अपनी राशि नहीं मिल पाई है। मामला उपमंडल बड़सर के मैहरे में चल रहे एक कंपनी के कार्यालय का है। कंपनी में कई लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई जमा करवा रखी है। बैंक से ज्यादा ब्याज मिलने के चक्कर में लोग इस कंपनी में पैसे जमा करवाते चले गए, लेकिन जब मैच्योरिटी का समय आया तो बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद पैसे नहीं मिल पाए। इस बार 15 लोगों ने पुलिस थाना बड़सर में कंपनी प्रबंधक के खिलाड़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। रवि शर्मा निवासी गांव मैहरे ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने कंपनी में चार लाख 50 हजार रुपए बतौर एफडी व आरडी जमा करवाए हैं। समय पूरा हो जाने के बाद भी उसे राशि नहीं लौटाई जा रही है। उसका कहना है कि कंपनी द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है तथा उनके पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं। रवि शर्मा के साथ ही अन्य 15 लोगों ने कंपनी के खिलाफ पैसे न लौटाने का आरोप लगाया है। इन सभी लोगों की कुल फंसी पूंजी लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है। अब इन लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि मैहरे में चल रही कंपनी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज हुआ है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।