एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

उज्जवल हिमाचल । नादौन
नादौन क्षेत्र के करोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गत सोमवार को हुए सैंपल की रिपोर्ट में 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में शहर में एक परिवार के प्राथमिक संपर्क में आए दो लोग जबकि एक ही परिवार के 6 सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बुधवार को हुए रैपिड टेस्ट में 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे मामलों के कारण अब यहां भी दहशत का माहौल हो गया है। इस संबंध में बीएमओ डॉ अशोक कौशल ने बताया कि संक्रमित हो हो रहे लोगों के साथ विभाग का पूरा संपर्क बना हुआ है तथा उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है, ताकि उनके भी करोना टेस्ट किए जा सकें। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के वायरल को हल्के में ना लें और ऐसे किसी भी पीडि़त की करोना जांच करवाएं। वहीं उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की सूचना दें और उनकी करोना जांच करवाएं।

BREAKING हिमाचल में एक्टिव मरीज 16000 पार, शादियों में अब 20 लोगों को ही मंजूरी, धाम पर पूरी तरह बैन, जाने सीएम जयराम के सख्त फैसले

हिमाचल मीडिया ग्रुप के चेयरमैन आशीष पटियाल के पिता का निधन
उज्जवल हिमाचल । नादौन
प्रेस क्लब नादौन के प्रधान प्रदीप शर्मा , महासचिव डॉ पंकज राणा, कोषाध्यक्ष महेश कपिल, सहसचिव अनुज शर्मा, मुकंद शर्मा, शमन, परमिंदर कटोच, सतीश धीमान, मीडिया प्रभारी रफीक पोसवाल, अजय शर्मा, प्रेस क्लब हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष एवम बरिष्ठ पत्रकार सुरिन्दर कटोच एवम एन यू जे इकाई नादौन के अध्यक्ष निष्पक्ष भारती, बरिष्ठ उप प्रधान पंकज वर्मा, महासचिव वीरेंद्र गोस्वामी , संजीव धीमान आवाज ए हिमाचल मीडिया ग्रुप के चेयरमैन आशीष पटियाल के पिता सुभाष पटियाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है और परिवार को इस गहरे सदमे से उभरने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

BREAKING हिमाचल में एक्टिव मरीज 16000 पार, शादियों में अब 20 लोगों को ही मंजूरी, धाम पर पूरी तरह बैन, जाने सीएम जयराम के सख्त फैसले

 

सरकार के आदेशों की ग्रामीण क्षेत्रों में उड़ रहीं जमकर धज्जियां
्रउज्जवल हिमाचल । नादौन
शाम 6 बजे दुकानें बंद करने के सरकार के आदेशों की ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 6 बजे के बाद भी लोग अपनी दुकानें खुली रख रहे हैं। क्षेत्र भर से कई लोगों ने पत्रकारों को बताया कि कई दुकानों में देर सायं तक हुल्लड़ बाजी की जा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार ने शाम 6 बजे के बाद दुकान करने के आदेश दिए हैं और केवल मेडिकल स्टोर को खोलने की अनुमति दी है। परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इन निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया जाए तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए और गांव में जो लोग उचित दूरी व मास्क लगाने के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि क्षेत्र भर में औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को रंगस क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने चेतावनी दी है कि जहां भी नियमों की पालना ना पाई जाएगी। उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

BREAKING हिमाचल में एक्टिव मरीज 16000 पार, शादियों में अब 20 लोगों को ही मंजूरी, धाम पर पूरी तरह बैन, जाने सीएम जयराम के सख्त फैसले

नादौन शहर को सेनीटाइज करने का अभियान शुरू
्रउज्जवल हिमाचल । नादौन
नादौन शहर को सेनीटाइज करने का अभियान आरंभ कर दिया गया है जिसकी अगुवाई स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल कर रहे हैं। जानकारी देते हुए कपिल ने बताया कि वीरवार सुबह शहर के कई स्थलों को सैनिटाइज किया गया। इस कार्य में सफाई कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है। कपिल ने बताया कि शहर के विभिन्न भागों में यह कार्य आरंभ किया गया है, इसके साथ ही शहर के जो लोग करोना संक्रमण से जूझ रहे हैं उनके घरों के आसपास भी सैनिटाइजेशन की गई है। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से शहर भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नगर पंचायत के पार्षद अपने अपने वार्ड में मोर्चा संभाले हुए हैं और वह इस अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। इस अभियान के साथ-साथ शहर वासियों को करोना नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कपिल ने लोगों से आग्रह किया है कि राज्य के बाहर से आने वालों की सूचना तुरंत नगर पंचायत को दें। उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि नो माक्स नो सर्विस के नियम का सख्ती से पालन करें।