पर्यावरण दिवस पर कारदंग व छोकोर में रोपे 600 पौधे

मनीष ठाकुर। कुल्लू

लाहुल स्पीति में यंग द्रुकपा संघ गरशा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 600 पौधे रोपित कर हरियाली का संदेश दिया। संस्था के सदस्य मोनू ने बताया कि संघ ने गत पांच जून को कारदंग में 550 पेड़ लगाए और छोकोर में 50 पेड़ लगाए। इन पौधों को देखभाल व सिचाई का ख्याल संस्था रखेगी।

छह जून को रोहतांग से केलंग तक सफाई अभियान चलाया गया और 50 बोरी कूड़ा इकट्ठा किया गया। वाईडी गरशा के अध्यक्ष सोनम जांगपो बरचिपा ने बताया कि इस बार गरशा ईको फेस्टिवल रद करना पड़ा है। इसलिए दो दिवसीय पर्यावरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें नेहरू युवा केंद्र सहित समाजसेवी राम सिंह थॉमस, पीओ आइटीडीपी स्मृतिका नेगी, डीएफओ पांगी डॉ. कुलदीप जंबाल ने सहयोग दिया।

गौर रहे की वाई डी ऐ गरशा कोरोना से लड़ने के लिए पिछले 2 महीने के ज्यादा समय से घाटी में कार्य कर रही है और लोगों से अपील भी की स्वच्छता का विशेष ख्याल रखे, उन्होंने ग्राम्फू से कोकसर तक जगह-जगह प्लास्टिक कूड़े के जमावड़ा देख चिंता जाहिर की। हम सभी की साफ-सफाई के लिए खुद से शुरुआत करनी होगी।