पुणे से विशेष ट्रेन से पहुंचे 617 हिमाचली, तालियों से हुआ अभिवादन

पूजा शांडिल्य। ऊना

मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पुणे से आई विशेष ट्रेन ऊना प्लेटफॉर्म पर रुकी, तो सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जोरदार तालियों के साथ यात्रियों का अभिवादन किया। प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने के लिए जिला प्रशासन ऊना ने दो रास्ते बनाए गए थे, ताकि यात्रियों को उतरने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो। सबसे पहले कांगड़ा जिला के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारने के बाद उन्हें सेनिटाइज किया गया।

इसके बाद हेल्थ डेस्क पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनसे फ्लू जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी हासिल की गई। स्टेशन से बाहर निकलने से पहले सभी यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई। इसके बाद उन्हें एचआरटीसी की बसों में बिठाकर उनके गंतव्यों की ओर रवाना किया गया। इस दौरान सभी यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन किया और दिए जा रहे दिशा-निर्देशों की पालना की।

बारी-बारी से सभी जिलों के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कुल 617 हिमाचल प्रदेश निवासी वापस लौटे हैं। जिनमें से सबसे अधिक 215 कांगड़ा जिला के निवासी थे। जबकि 68 यात्री हमीरपुर से, मंडी से 63, बिलासपुर से 16, कुल्लू से 37, सोलन से 41, सिरमौर से 9, चंबा से 28, किन्नौर से 2, शिमला से 63 तथा 70 यात्री ऊना से संबंध रखते हैं। इसके अलावा एक-एक व्यक्ति गढ़शंकर तथा उत्तराखंड का रहने वाला है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

ऊना के सभी 70 व्यक्ति होंगे संस्थागत क्वारंटीन
जिलाधीश ने कहा कि पुणे से लौटे ऊना के सभी 70 निवासियों को संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं की हैं। इसके बाद 5 से 6 दिन बाद सभी के कोविड सैंपल लिए जाएंगे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें होम क्वांरटीन किया जाएगा। क्वारंटीन की कुल अवधि 14 की होगी। उन्होंने कहा कि सभी ऊना निवासी जिला प्रशासन के मेहमान हैं। सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन सभी प्रशासन के साथ सहयोग करें।

सत्संग घर ने किया खाने का इंतजाम
पुणे से लौटे सभी यात्रियों के लिए खाने के पैकेट का इंतजाम राधा स्वामी सत्संग घर भदसाली की ओर से की गई थी। एक हजार से अधिक खाने के पैकेट बनाए गए थे, जिसमें रोटी व सब्जी के साथ-साथ जूस के पैकेट भी प्रदान किए गए। उपायुक्त ने सचिव राधा स्वामी सत्संग व्यास, सत्संग घर भदसाली के सभी वॉलंटियर्स का धन्यवाद किया।