कांगड़ा नगर निकाय चुनाव में 71.36 फीसदी मतदान दर्ज

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा
नगर निकाय के चुनाव के चलते रविवार को कांगड़ा नगर परिषद के मतदान केंद्रोंं पर सुबह के समय मौसम खराब होने के चलते इक्का दुक्का लोग ही मतदान के लिए पहुंचे, लेकिन जैसे ही 12 बजे के बाद धूप खिली तो यहां मतदान के लिए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यहां दो बजे तक लगभग 48.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कांगड़ा में कुल 71.36 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। एमसी कांगड़ा निकाय चुनावों में कुल वोट 7447 था। जिसमें कुल पोलिंग 5314 हुई। जिसमें कुल मेल वोटर 3601 और कॉल फीमेल वोटर 3846 थे तथा कुल मेल पोलिंग 2662 और कुल फीमेल कॉलिंग 2652 जा रही। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग बूथ लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

नगर निकाय के चुनावों में युवा और नए मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला। इस मौके पर कई नए मतदाताओं ने अपने पहले मतदान को लेकर अपने विचार भी रखे। एसडीएम कांगड़ा अभिषे वर्मा ने बताया कि कांगड़ा में नगर निकाय के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो हुआ और किसी प्रकार का कोई उपद्रव देखने को नहीं मिला। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से करवाने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए मतदाताओं का अभार जताया है।