72वें गणतंत्र दिवस पर ओल्ड बॉयज स्कूल के मैदान में लहराया तिरंगा

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में 72 वां गणतंत्र दिवस साधारण अंदाज में मनाया गया। ओल्ड बॉयज स्कूल नालागढ़ के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में उपास्थित हुए। उन्होंने सबसे पहले नालागढ़ हेरिटेज पार्क मे निर्मित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उन्होंने विधिवत ध्वजारोहण किया। पुलिस परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली।

इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किए गया। संविधान न केवल हमें एक समान अधिकार प्रदान करता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के परिजनो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं तथा उन्हें पूर्व में दिए जा रहे वित्तीय लाभों में बढ़ोतरी की है।

कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। समारोह में स्वतंत्र सेनानियों, शहीदों के परिजनों, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के संवादाताओं तथा कोरोना महामारी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वास्थ्य, पुलिस, नगर परिषद तथा अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।