मुख्यमंत्री ने गगरेट को दी 73 करोड़ की सौगातः राजेश ठाकुर

ज्योति स्याल। ऊना

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 73 करोड़ से अधिक की सौगात दी । गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गगरेट की जनता के साथ जुड़ें तथा 73 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किये।

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये शिलान्यास व उद्घाटन 

राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम जय राम ने  75 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर में निर्मित साईंस लैब भवन, 1.20 करोड़ रुपए से बन्ने दी हट्टी से शिवपुर लोअर मुबारिकपुर में बने कॉज़वे, 1.70 करोड़ से नकड़ोह खड्ड पर बने स्पैन पुल तथा 50 लाख रुपए की लागत से बने सीएचसी गगरेट के अतिरिक्त भवन जनता को समर्पित किये।

विधायक ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 30 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया। जिसके पूरा होने पर विस क्षेत्र की लगभग 52 हजार आबादी लाभान्वित होगी। इसके अलावा सीएम जय राम ठाकुर 6.52 करोड़ की लागत से मावा सिंधिया, संघनई, घनारी तथा अंबोआ खड्ड पर बनने वाले पुलों, 11 करोड़ की लागत से ब्रह्मपुर-भद्रकाली सड़क, 12.06 करोड़ की लागत से शिवबाड़ी-धवाली सड़क, 9 करोड़ की लागत से भद्रकाली में बनने वाले आईटीआई भवन, दो करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के अतिरिक्त भवन तथा 2.50 करोड़ की लागत से घनारी में बनने वाले तहसील कार्यालय के भवन की आधारशिला भी रखी।