धूमधाम से मनाया 73वें स्थापना दिवस

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सोलन

ऊंचा लक्ष्य, नेक इरादे, अटल विश्वास एवं ईमानादरी भरे प्रयास, हिमाचल को देश का समृद्ध, साधन-संपन्न एवं विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेकर हिमाचल के 74वें स्थापना दिवस का आयोजन सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में धूमधाम से किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि उद्योग मंत्री एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने तिरंगा लहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पेरड का निरीक्षण किया व पुलिस होमगार्ड एवं महिला पुलिस जवानों, प्रस्तुत परेड की सलामी ली।

कोरोना के कहर के बावजूद नन्हें चहेराें पर मुस्कान, युवाओं में देशभक्ति का जोश और बच्चों एवं बुर्जुगों में साफ झलकता आत्मविश्वास प्रदेश की प्रगति की कहानी स्वंय बयां करता दिखाई दिया। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने कहा कि विभिन्न रियासतें के विलय के बाद 1948 में हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया। छोटा राज्य होने के बावजूद प्रदेश ने तरक्की की राह पकड़ी व विकास का नया मोडल स्थापित किया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद हिमाचल प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी से पहले शिक्षा, बिजली सड़क सहित हर क्षेत्र में प्रदेश पिछड़ा हुआ था, लेकिन आज प्रदेश सामाजिक एवं आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, उद्योग, कृषि, वानिकी एवं बागवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश विकसित राज्यों आ खड़ा हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी व लोगों का आह्वान किया कि वे कोरोना काल में एहतियात बरतें व सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें, ताकि आपदा के इस संकट से जीत पाई जा सके।

इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता पर विशेष बल दिया गया व प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम का उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया।अंत में मुख्यातिथि ने सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने रंगकर्मियों को ईनाम वितरित किए।