काजा में धूमधाम से 74वां स्वतंत्रता दिवस

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। लाहौल स्पीति

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 74 वां स्वतंत्रता दिवस शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में शहीद सैनिक की पत्नी कालजंग को सम्मानित किया गया। एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी 15 अगस्त,1947 को मिली है। इसी उपलक्ष्य पर हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आज भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के साथ खड़ा है।

भारत का चहुंमुखी विकास हो रहा है। देश की सुरक्षा के लिए भारतीय जवानों का बलिदान हमेशा अतुलनीय रहा है, जिस तरह आजादी को दिलाने में क्रांतिकारियों ने अपना योगदान दिया है। कोरोना महामारी में स्पीति के लोगों ने मिसाल पेश की है। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स ने भी अहम भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों और अफसरों को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी, डीएसपी सुशांत शर्मा व शहीद सैनिक परिवार से कालजंग सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।