कोरोनाकाल में भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हुए 750 युवा

एसके शर्मा। हमीरपुर

कोरोना के कारण जहां बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं जिला रोजगार विभाग के पास इस अवधि में करीब 750 नए अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। हालांकि विभाग के पास हर वर्ष मार्च-अप्रैल के बाद अधिकतर पंजीकरण होते थे, लेकिन इस बार दसवीं और 12वीं कक्षा का परिणाम समय पर न आने के कारण ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण नहीं करवाया है। इस बार विभाग के पास करीब 750 ऐसे पंजीकरण हुए हैं, जो या तो बाहर से लौटे हैं या पूर्व में पंजीकृत नहीं है।

इस बार 10वीं और 12वीं से उत्तीर्ण होकर निकलने वाले लोग अभी तक कोरोना के डर से पंजीकरण करवाने नहीं आए हैं। हालांकि यह पंजीकरण मई और जून माह में ही हुए हैं। बाहरी प्रदेशों में नौकरी कर रहे युवा कोरोना के डर से नौकरी छोड़ घर तो आ गए, लेकिन यहां कोई रोजगार न होने के कारण वह रोजगार कार्यालय की ओर दौड़े और पंजीकरण करवाया।

हालांकि शुरूआती दिनों में तो रोजगार कार्यालयों में भीड़ नहीं रही, लेकिन जून माह से लोग अधिक संख्या में कार्यालय आ रहे हैं। इससे पहले परीक्षा पास करने वाले छात्रों की लाइनें कार्यालयों में लगी होती थी। जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से लौटे युवा पंजीकरण के लिए आ रहे हैं। स्कूली परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चे अभी तक कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। पूर्व के वर्षों में स्कूली बच्चों की भीड़ लगती थी।