कोरोना का कहर: डेढ़ साल के बच्चे समेत 8 की मौत

15 साल की किशोरी ने भी टांडा में तोड़ा दम, 708 नए मामले आए

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते सोमवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल हैं। इसके अलावा 15 साल की किशोरी ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को कोरोना वायरस के 708 नए मामले आए हैं। कांगड़ा 171, शिमला 116, मंडी 156, सोलन 40, बिलासपुर 32, चंबा 45, ऊना 37, हमीरपुर 39, किन्नौर 19, कुल्लू 26, लाहौल-स्पीति 20  और सिरमौर में 7 नए मामले आए। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चच्योट के सैंज निवासी 58 वर्षीय संक्रमित और अलसिंडी करसोग के 72 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

चंबा में चूड़ी ब्लॉक से ताल्लुक रखने वाली 15 वर्षीय किशोरी और किहार ब्लॉक के एक 74 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। दोनों का उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। बिलासपुर के घुमारवीं की 70 वर्षीय संक्रमित महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई। सरकाघाट मंडी के 52 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। चंबा के चुराह गांव के डेढ़ साल के बच्चे की टांडा अस्पताल में मौत हो गई। बच्चे का रेस्पिरेटरी सिस्टम फेल हो गया था और उसे चंबा से टांडा रेफर किया गया था। बच्चा कोरोना संक्रमित  था। वहीं जवाली के ठुंगा गांव के 52 वर्ष के व्यक्ति ने भी टांडा अस्पताल में कोरोना के कारण दम तड़ दिया है। वह शुगर और अन्य बीमारियों से ग्रसित था। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 45697 पहुंच गया है। 7895 सक्रिय मामले हैं। 37029 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 729 की मौत हो चुकी है।