हिमाचल: सरकारी स्कूल के 8 छात्र और एक अध्यापक कोरोना पॉजिटिव

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बड़ा में कोरोना का बड़ा हमला हुआ है। यहां 8 बच्चे और एक अध्यापक कोविड- संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण आगामी दो दिनों तक स्कूल बंद कर दिया गया है। पता चला है कि स्कूल में कुछ बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना अध्यापकों ने प्रधानाचार्य प्रेम शर्मा को दी थी।

जिसके आधार पर प्रधानाचार्य ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इसके बारे बीएमओ डॉ. अशोक कौशल के साथ चर्चा करके बच्चों के टेस्ट करवाने का आग्रह किया। बीएमओ ने टीम को तुरंत बड़ा स्कूल भेजा, जहां लिए गए सैंपल में रैपिड टेस्ट के दौरान 8 बच्चे और एक अध्यापक संक्रमित पाए गए। जिनमें से चार बच्चे आठवीं तथा चार बच्चे जमा दो के बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि कुछ बच्चों व दो अध्यापकों में हल्के लक्षणों का अंदेशा हो रहा था जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर कुल 28 बच्चों व दो अध्यापकों के सैंपल लिए गए। जिनमें यह लोग संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं उनके संपर्क में आने वाले बच्चों व लोगों के टेस्ट जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार को स्कूल बंद रहेगा और बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य बच्चों व अध्यापकों के टेस्ट करेगी।