80 वर्षीय बुजुर्ग काे कार ने मारी टक्कर; मौत, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। अंब

अम्ब-ऊना हाईवे पर पड़ते कुठियाड़ी में इनोवा कार की चपेट में आकर 80 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए बुजुर्ग 80 वर्षीय बचित्र सिंह पुत्र अमृत लाल कुठियाड़ी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है सुबह करीब साढ़े छह बजे बचित्र सिंह कुठियाड़ी में सड़क पार कर रहे थे, तो ऊना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उन्‍हें टक्कर मार दी और आरोपित चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

वहीं, हादसे में घायल हुए बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने जांच करने पर उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि की है। उन्‍होंने हुए बताया पुलिस ने सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और इस हादसे में शामिल आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।