सतलुज के तेज बहाव में बहा 80 वर्षीय बुजुर्ग, 18 बकरियां भी लापता, रेस्क्यू जारी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के बीबीएमबी पावर हाउस सलापड़ के पास सतलुज नदी में शुक्रवार शाम को एक 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित 18 बकरियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। बुजुर्ग सतलुज के किनारों के आसपास बकरियां चरा रहा था, लेकिन इसी बीच नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया और बुजुर्ग अपनी बकरियों के साथ ही तेज पानी में लापता हो गया।

लापता बुजुर्ग की पहचान ग्राम पंचायत सलापड़ कालोनी के सीयू गांव के 80 वर्षीय वृद्ध सौजू राम पुत्र स्वर्गीय काला राम के रूप में हुई है। इस समय पानी का तेज बहाव आया, तो लोगों ने दूर से सीटियां बजा कर भी वृद्ध को चेतावनी देने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग और बकरियों का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं इस हादसे के बाद सलापड पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने सतलुज नदी के किनारे सर्च अभियान शुरू किया है। लेकिन रात हो जाने के कारण सर्च आपरेशन को रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बता दें कि कोल डैम की तरफ से सतलुज नदी में दोपहर के समय पानी छोड़ा गया। इसके साथ ही क्षेत्र में सुबह के समय जोरदार बारिश भी हुई थी, जिससे सतलुज नदी का जल स्तर काफी हद तक बढ़ चुका था। इसी बीच दोपहर के समय कोलडैम की तरफ से भी नदी में पानी छोड़ा गया। हालांकि इससे पहले बाकायदा हूटर बजा व पैट्रोलिंग गाडिय़ों के माध्यम से भी पानी छोडऩे की सूचना दी जाती है। लेकिन सतलुज में पानी का बहाव तेज होने के कारण शोर इतना था कि बुजुर्ग को पानी आने का पता ही नहीं चल सका।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।