Mandi : 92 पंचायतों ने टीबी मुक्त अभियान में पेश की अपनी दावेदारी

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत मंडी जिला की 92 पंचायतों ने टीबी मुक्त पंचायत की दावेदारी पेश की है। इन पंचायतों में मापदण्डों के अनुसार 0 से लेकर एक मरीज प्रति पंचायत व निर्धारित 30 टीबी टेस्ट प्रति एक हजार आबादी की शर्त पूरी कर ली है। अब इन दावेदारियों को जिला आधारित टीम जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी द्वारा आकलन किया जाएगा व इसकी रिपोर्ट आकलन के लिए  में राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. नरेन्द्र भारद्वाज ने अभियान की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए दी। बैठक का आयोजन जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी मंडी के सभागार में किया गया। बैठक में डॉ. महेश, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार, डॉ. अरिंदम राय, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी, जिला के 11 स्वास्थ्य खण्डों के प्रमुखों व उनके सहयोगी कर्मचारियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त हिमाचल प्रदेश अभियान के अन्तर्गत व्यस्क बीसीजी टीकाकरण के लाभार्थियों की गणना की जा चुकी है जो 6 भागों पिछले पांच सालों में पाए गए टीबी के मरीज, पिछले तीन सालों में टीबी मरीजों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति, मधुमेह रोगी, अति दुबले पतले व्यक्ति, धूम्रपान करने वाले व 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति में वर्गीकृत हैं। इन श्रेणी के लाभार्थियों मे व्यस्क बी सी जी टीकाकरण की समय सारिणी की घोषणा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा शीघ्र ही की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें