बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,216 मामले, एक लाख से कम हुए एक्टिव केस

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोरोना संक्रमण का उतार-चढ़ाव जारी हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दिन दस हजार से कम मामले दर्ज किए किए गए है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही हो लेकिन लोगों को अभी भी काफी सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे सावधानी बरतें और इसके साथ ही इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए खुद भी अलर्ट हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नौ हजार से ऊपर मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,216 नए मामले सामने आए हैं और देश में रिकवरी बढ़ीं हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से नीचे पहुंच गई है। देश में फिलहाल 99,976 सक्रिय मामले हैं।