गांधी जयंती पर पीएनबी ने लगाया जागरूकता शिविर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पंजाब नैशनल बैंक शाखा बग्गी के सौजन्य से ग्राम संपर्क अभियान योजना के तहत महात्मा गांधी जयंती पर जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोट के राजकीय मिडल स्कूल दुगरांई में किया गया। इस आयोजन में विजय मुंजाल मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक मंडी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंडल प्रमुख विजय मुंजाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं धरातल तक पहूंचाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया
जाता है।

जानकरी देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल बीमा योजना, प्रधानमंत्री पेन्शन योजना, आवास योजना, कार लोन, कृषि ऋण योजना, मुद्रा योजना के साथ नेट बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग व आधार कार्ड को खाते के साथ जोड़ना तथा बैंक द्वारा चलाई गई अन्य योजनाओं बारे जानकरी दी। उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा गांव में बीसी के द्वारा भी आप इस आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

इस आयोजन में 28 लोगों को ऋण स्वीकृत कर बांटे गए और कृषि डेयरी के अंतर्गत 26 नए ऋण स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर बैंक द्वारा मास्क और सेनिटाइजर सभी ग्राहकों को बांटे गए। इस मौके पर शाखा प्रबंधक बग्गी लुदर राम, पंचायत प्रधान कोट रविंदर राणा, शंकर प्रसाद मुख्य प्रबंधक, नीरज कुमार, मनोज ठाकुर, प्रकाश बारेकर व अनिल तोमर समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।