नालागढ़ में लगे जगह-जगह गंदगी के ढेर, लोंगों को सताने लगा महामारी का डर

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में इन दिनों गंदगी से आमजन का बुरा हाल हो गया है और लोगों को महामारी का डर सताने लगा है पहले तो लोगों के घरों के आगे ही कचरे का ढेर देखा जा रहा था पर अब तो सरकारी संस्थान और अस्पतालों में भी कूड़े का अंबार लगा पड़ा है जिससे आसपास बदबू और महामारी फैलने का डर बना हुआ है
वही सफाई कंपनी जेबीआर की सरकार में अच्छी पकड़ होने के चलते ना तो स्थानीय प्रशासन कंपनी पर कोई कड़ी कार्रवाई कर पा रहा है और ना ही सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन का आम जन को फायदा हो रहा है अब तो हाल यह है कि सफाई कंपनी की पहुंच के आगे प्रशासन भी घुटने टेक चुका है और गंदगी को छुपाने के लिए तरह-तरह के नए तरीके ढूंढ रहा है
जिसका नजारा नालागढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में गेट के साथ लगे कूड़े के भंडार को देखकर लगाया जा सकता है जिसे ढकने के लिए गेट पर प्रशासन द्वारा कंबल तक टांग दिया गया है जिससे लोगों को वहां पर पड़ी गंदगी ना दिख सके वही जब इस पूरे मामले पर बीएमओ नालागढ़ आनंद शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से जेबीआर कंपनी द्वारा कचरा नहीं उठाया जा रहा है
जिसके चलते हस्पताल में कूड़े का ढेर लग चुका है उनके द्वारा कई बार कंपनी के कर्मचारियों से बात भी की गई पर उनके द्वारा अभी तक कूड़ा नहीं उठाया गया है व जल्द ही इस कूड़े का समाधान करवा दिया जाएगा वार्ड नंबर 1 की पार्षद शालिनी शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि वह खुद भी शिकायतें कर कर के थक चुके हैं और अब तो लोग भी उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे हैं.