शाहपुर पुलिस द्वारा रैत में आयोजित खेल मेला हुआ संपन्न

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर पुलिस द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में आयोजित दो दिवसीय खेल मेला मंगलवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी शाहपुर करतार चंद ने ने शिरकत की। उन्होंने विजेताओ को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। वहीं थाना प्रभारी शाहपुर सुरजीत राणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के निर्देशानुसार इस खेल मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस खेल मेले का उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थो और तंबाकू के खिलाफ जागरूक करना है व खेलो को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 16 स्कूल के 250 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर लडको के बेडमिंटल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भटेश ने जीत हासिल की और राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल सिहवां दूसरे स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों के बेडमिंटल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह ने जीत हासिल की और रावमावि कल्याडा दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में रावमावि कोटला की सेहनाज पहले स्थान पर रही और रावमावि रेहलू की प्रिया दूसरे स्थान पर व रावमावि कोटला की अकशाना तीसरे स्थान पर रही। लड़कों की हाफ मैराथन में रावमावि रैत का आर्यन प्रथम रहा और दूसरे नंबर पर रावमावि दरगेला का कुणाल रहा, रावमावि घरोह का सचिन तीसरे स्थान पर रहा।

लड़कियों के वॉलीबॉल मुकाबले में रावमावि रैत पहले स्थान पर और रावमावि दरगेला दूसरे स्थान रहा। लड़कों के वॉलीबॉल में रावमावि रैत प्रथम रावमावि राजोल दूसरे स्थान पर रहा। लड़कों के कबड्डी मुकाबले में रावमावि हारचक्कियां प्रथम और रावमावि रैत दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के कबड्डी मुकाबले में रावमावि कल्याडा प्रथम ओर रैत स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...