कांगड़ा के इन क्षेत्रों में 2 और 3 मई को रहेगी बिजली बंद…!

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद उपमंडल कांगड़ा न.1 के अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडर कांगड़ा न.1 के उचित रख रखा हुआ पेड़ों की टहनियों की कटाई हेतु 2 मई को सुबह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक विद आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र घुरकड़ी, तारा मंदिर, फॉर्टिस हॉस्पिटल, बालाजी अस्पताल, इंडस्ट्रियल एरिया, वीरता, नया बस अड्डा, जेटीएस, ज़मानाबाद रोड़ ,जयंती बिहार, कॉलेज रोड़, राजपूत सभा, मिनी सचिवालय, तहसील चौक, गुप्त गंगा, सब्जी मंडी, बाल्मीकि मोहल्ला, संगरिया सराय इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावा 3 मई को 11 केवी कांगड़ा न. 2 विधुत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र वीरता सेवकरा गर्ग कॉलोनी, छेब, निफ्ट, नटेहड़, टालपुरा, जयंती विहार, मंदिर बाजार, कांगड़ा मंदिर, मिशन, हाउसिंग बोर्ड, जज आवास, एसडीएम आवास, गीता भवन, वीडियो ऑफिस इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। खराब मौसम के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा । यह जानकारी कांगड़ा नंबर वन के सहायक अभियंता इंजीनियर पुलकित दीक्षित ने दी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...