गेयटी थियेटर मे युवा कलाकारों ने लगाई कला प्रदर्शनी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ डिजिटल आर्ट शिमला द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से एक कला प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें शिमला के 9 युवा कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्र व विभिन्न कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है। इस प्रदर्शनी में शिमला शहर की सुंदरता , हिमाचल के पहाड़ी लोगों का रहन-सहन, बर्फ से ढकी वादियां और प्राकृतिक सौंदर्य सहित विभिन्न कलाकृतियां युवा चित्रकारों द्वारा प्रदर्शित की गई है।

प्रदर्शनी में शिमला के नौ युवा चित्रकार भाग ले रहे है। इन युवाओं का कहना है कि तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में लोगों से भरपूर सराहना मिली है और वह अपनी भावनाओं और विभिन्न विचारों को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं। इन युवा चित्रकारों का कहना है कि कला के माध्यम से हिमाचल की संस्कृति , प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न भावनाओं को प्रस्तुत करना बेहद रुचिकर है और शिमला में समय-समय पर प्रदर्शनी और विभिन्न मंचों के माध्यम से युवा कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। जिससे कला के प्रति स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी अधिक से अधिक जोडा जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें