औद्योगिक क्षेत्र में दवा उद्योग में लगी भीषण आग

sample image
सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी
जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह तकरीबन 5:30 बजे बद्दी बरोटीवाला मार्ग पर गैस प्लांट के नजदीक एक फार्मा उद्योग की तीसरी मंजिल में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड द्वारा इसकी सूचना दमकल विभाग बद्दी को दी गई, जिसके पश्चात दमकल विभाग अपने फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना आरंभ कर दिया।  मगर आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाने के लिए नालागढ़ से भी फायर टेंडर मंगवाना पड़ा।
  • आगजनी से करोड़ों का तैयार माल जलकर हुआ राख 
  • उद्योग में फंसा था कामगार,दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू
 उद्योग के जिस भाग में आग लगी वहां पर एक कामगार भी फस गया था जिसे दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू किया और बिना किसी नुकसान के कामगार को बचा लिया गया आगजनी में उद्योग का लगभग करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
जिसमें उद्योग  की  बिल्डिंग  वह  उद्योगकी तीसरी मंजिल में  सैनिटाइजर का तैयार वा कच्चा माल प़डा था  जो कि आगजनी में पूरी तरह जलकर राख हो गया ।
क्या कहते है दमकल विभाग के अधिकारी
जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी बद्दी टेक चंद ठाकुर ने बताया कि दमकल कार्यालय में सुबह 6:00 बजे आगजनी की सूचना प्राप्त हुई, जिसके पश्चात दो फायर टेंडर को मौके के लिए रवाना किया गया और साथ ही नालागढ़ दमकल कार्यालय से भी एक गाड़ी को मंगवाया गया लगभग 10 से 12 गाड़ियां पानी की आग पर काबू पाने के लिए लग चुकी है।  आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है आग पर काबू पूरी तरह काबू पाकर ही नुकसान का पता चल सकेगा,वहीं उद्योग में फंसे एक कामगार को भी सीढ़ी की मदद से बचाया गया है।