वेेंटिलेटर पर नन्ही अंशिका जिंदगी और मौत से लड़ रही जंग

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के गांव सिंघवीं की साल की नन्ही अंशिका पिछले आठ माह से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही है। हालत ये है कि अंशिका पिछले कुछ दिनों से वेेंटिलेटर पर बेसुध होकर पड़ी है। अंशिका के पिता अशोक कुमार प्राइवेट जॉब अंबाला में करते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी भी चली गई। एक ओर अशोक कुमार की नॉकरी गई दूसरा बेटी के इलाज की चिंता अशोक कुमार को दिन रात सता रही है।

आठ माह से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी जूझ रहीं बच्ची

वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस गरीब परिवार की मदद के लिए सरकार व दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। अशोक कुमार ने बताया कि उनकी बेटी 25 दिसंबर 2019 को आचानक बीमार पड़ गई । उसके बाद उसे इलाज के शिमला ले जाया गया । शिमला में पता चला कि बच्ची को ब्रेन ट्यूमर है। फिर उसे इलाज के चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन नन्ही अंशिका की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती रही। अब हालत ये हैं कि पीजीआई के डॉक्टरों ने भी इलाज करने से अपने हाथ खींच लिए हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने अशोक कुमार मदद भी की लेकिन घर पर ऑक्सीजन का प्रबंध और दवाइयों पर खर्च वहन करना अशोक के लिए मुश्किल हो रहा है।

सरकार व दानी सज्जनों से लगाई मदद की गुहार

अंशिका के पिता अशोक कुमार ने प्रदेश सरकार व दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। अशोक कुमार ने कहा कि जो दानी सज्जन मेरी बेटी के इलाज के सहायता करना चाहते है तो वह मेरी पत्नी नेहा शर्मा के खाता संख्या 55149603183 जो एसबीआई मैहरे शाखा में है। जिसका आईएफएससी कोड SBIN 0050296 है  मदद कर सकता है या मोबाइल नंबर 85680-35568 पर संपर्क कर सकता है।