हर पंचायत में ऑक्सी मित्र बनाएगी “आप” पार्टी

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में कोरोना वाइरस से लड़ाई को प्राथमिकता देगी। इसके लिए प्रदेश की हर पंचायत में पार्टी अपना एक ऑक्सी मित्र बनाएगी, जो कि ऑक्सीजन जांच केंद्र के माध्यम से घर-घर में जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करेगा। ऑक्सीजन लेवल कम पाए जाने पर ऑक्सी मित्र संबंधित व्यक्ति को निकटवर्ती कोविड टेस्टिंग सेंटर में अपना टेस्ट करवाने को प्रेरित करेगा।

आज यहां पत्रकारों से इस बात का खुलासा करते हुए आम पार्टी प्रदेश प्रभारी रतनेश गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय मे प्रदेश में लगभग 650 ऑक्सी मित्र बना चुकी है, जबकि शेष पंचायतों में भी इस व्यवस्था को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुहिम में तेजी लाने वाली है, जिसके लिए कोरोना टेस्टिंग कीटों की जरूरत बढ़ जाएगी।

अतः सरकार कीटों की मांग को पूरा करने को तैयार रहे। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि कोरोना के मौजूदा हालात के तहत प्रदेश सरकार की तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं और प्रदेश सरकार इस स्थिति से निपटने को नाकाम साबित हो रही है।

इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबाेधित किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी के अलाबा महासचिव सुरेश कुमार, पेंशन प्रकोष्ठ संयोजक प्रीतम भारती, संगठन मंत्री सुरेश गिज्जु, सतपाल संधु, जिलाध्यक्ष देशराज चौधरी, राजन ढींगरा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।